देहरादून। पंजाब सरकार श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ मंदिर, श्री हेमकुंड साहिब व अन्य धार्मिक तीर्थस्थलों के पुनर्निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। आपदा प्रभावित 25 गांवों के पुनर्निर्माण के लिए भी पंजाब सरकार मदद देगी।
शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सचिवालय में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भेंट की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भीषण दैवीय आपदा में पंजाब, उत्तराखंड के साथ है। उन्होंने राज्य सरकार, सेना, वायुसेना, आईटीबीपी द्वारा किए गए राहत कार्यो करी सराहना करते हुए कहा कि एक लाख से ज्यादा लोगों को सकुशल आपदा प्रभावित क्षेत्र से निकाल लाना एक बड़ी उपलब्धि है। श्री बादल ने कहा कि पंजाब आपदा राहत कार्यो में उत्तराखंड को हर संभव सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आपदा प्रभावित श्री केदारनाथ मंदिर, श्री बदरीनाथ मंदिर और श्री हेमकुंड साहिब के लिए तीन-तीन करोड़ व अन्य धार्मिक तीर्थस्थलों के पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़, कुल 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। साथ ही आपदाग्रस्त 25 गांवों के पुनर्निर्माण में सहयोग भी देगी। इसके अलावा 10 हजार टन आटा/ चावल, दूध पाउडर, 100 टन चीनी, 10 हजार कंबल और आवश्यकतानुसार ऊनी स्वेटर भी प्रभावित क्षेत्र में भिजवाने का श्री बादल ने प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा के वक्त जिस तरह पूरा देश उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आया है, उससे देश के राष्ट्रीय चरित्र का पता चलता है।1मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, श्री हेमकुंड साहिब सहित अन्य तीर्थस्थलों पर बाहर से आए श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। राज्य के अनेक गांवों से संपर्क टूट गया है, यहां खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क व अन्य सुविधाएं बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर संसदीय सचिव गणोश गोदियाल, प्रमुख सचिव डा. एसएस संधु, राधा रतूड़ी, सूचना महानिदेशक विनोद शर्मा तथा पंजाब सरकार की ओर से सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति डीएस ग्रेवाल, सचिव लोक निर्माण विभाग पीएस ओजला व विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गुरकिरत सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।जागरण ब्यूरो, देहरादून: पंजाब सरकार श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ मंदिर, श्री हेमकुंड साहिब व अन्य धार्मिक तीर्थस्थलों के पुनर्निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। आपदा प्रभावित 25 गांवों के पुनर्निर्माण के लिए भी पंजाब सरकार मदद देगी।1शुक्त्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सचिवालय में मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से भेंट की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भीषण दैवीय आपदा में पंजाब, उत्तराखंड के साथ है। उन्होंने राज्य सरकार, सेना, वायुसेना, आईटीबीपी द्वारा किए गए राहत कार्यो करी सराहना करते हुए कहा कि एक लाख से ज्यादा लोगों को सकुशल आपदा प्रभावित क्षेत्र से निकाल लाना एक बड़ी उपलब्धि है। श्री बादल ने कहा कि पंजाब आपदा राहत कार्यो में उत्तराखंड को हर संभव सहयोग करेगा।1उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आपदा प्रभावित श्री केदारनाथ मंदिर, श्री बदरीनाथ मंदिर और श्री हेमकुंड साहिब के लिए तीन-तीन करोड़ व अन्य धार्मिक तीर्थस्थलों के पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़, कुल 10 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी। साथ ही आपदाग्रस्त 25 गांवों के पुनर्निर्माण में सहयोग भी देगी। इसके अलावा 10 हजार टन आटा/ चावल, दूध पाउडर, 100 टन चीनी, 10 हजार कंबल और आवश्यकतानुसार ऊनी स्वेटर भी प्रभावित क्षेत्र में भिजवाने का श्री बादल ने प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस आपदा के वक्त जिस तरह पूरा देश उत्तराखंड की मदद के लिए आगे आया है, उससे देश के राष्ट्रीय चरित्र का पता चलता है। मुख्यमंत्री श्री बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ, बदरीनाथ, श्री हेमकुंड साहिब सहित अन्य तीर्थस्थलों पर बाहर से आए श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। राज्य के अनेक गांवों से संपर्क टूट गया है, यहां खाद्यान्न व अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क व अन्य सुविधाएं बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर संसदीय सचिव गणोश गोदियाल, प्रमुख सचिव डा. एसएस संधु, राधा रतूड़ी, सूचना महानिदेशक विनोद शर्मा तथा पंजाब सरकार की ओर से सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति डीएस ग्रेवाल, सचिव लोक निर्माण विभाग पीएस ओजला व विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री गुरकिरत सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।