हरिद्वार। श्रीमज्जगुरु रामानंदाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज और महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि जब देश में दीवाली में अली और रमजान में राम नजर आने लगेगा तभी देश आगे बढ़ पाएगा और एक बार फिर भारत विश्व गुरू बन पाएगा।
दोनों संत शुक्रवार को हरमिलाप मिशन में मिशन के वार्षिकोत्सव के समापन दिवस पर सत्संग को संबोधित कर रहे थे। वार्षिकोत्सव के मौके पर मिशन की ओर से आपदा पीड़ितों की राहत के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई है। शुक्रवार को हरमिलाप मिशन के तीन दिनों से चल रहे वार्षिकोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने हरमिलाप मिशन के संस्थापक मुनि हरमिलापी महाराज को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा अपने सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा हरमिलापी महाराज ने हमेशा देश में आई किसी भी आपदा में सरकार से लेकर आम जन की सहायता की है। स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने कहा कि मुनि हरमिलापी महाराज ने ही देश को सिखाया था कि कितनी भी बड़ी आपदा या संकट देश के उपर आए आपसी सौहार्द और सहायता से वह क्षण भर में दूर हो जाता है। इस मौके पर उन्होंने मिशन के परमाध्यक्ष स्वामी मदन मोहन महाराज को भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने के लिए बधाई दी। कहाकि, यदि मुनि हरमिलापी महाराज जैसी प्रवृति देश के हर संत और व्यक्ति में हो तो देश की बड़ी से बड़ी आपदा छोटी ही लगेगी। इसके अलावा स्वामी हरिचेतनानंद महाराज और स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज के भजनों पर सत्संगी सबकुछ भुलकर प्रभु भक्ति में डूब गए और पूरा समां तालियों की आवाज से घंटों गूंजता रहा। इस मौके पर सत्संग में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. श्यामसुंदर शास्त्री ने भी भक्तों को अपने संबोधन में प्रभु लीला का बखान किया।