पणजी/नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि वह अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बुधवार को संसद में बयान देंगे। उन्होंने कहा कि वह घटना का विस्तृत सिलसिलेवार ब्योरा पेश करेंगे।
पणजी में संवाददाताओं से बातचीत में रक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को हेलीकाप्टर खरीद के इस करार की जांच में कोताही पर जवाब देना चाहिए जिसमें देश में रिश्वत दी गई थी।
पर्रिकर ने कहा, “घटनाक्रम का विस्तृत क्रमवार ब्योरा, हेलीकाप्टर समझौते के तथ्य, अगस्ता वेस्टलैंड को लाभ पहुंचाने के लिए कैसे नियम और प्रावधान बदले गए-इन सभी को संसद के सामने रखा जाएगा।”
सूत्रों के मुताबिक सरकार इस मामले में विपक्षी कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रही है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी हेलीकाप्टर सौदे और इसकी जांच के दस्तावेजों का अध्ययन कर रहे हैं।
सरकार इस मामले में कांग्रेस के सवालों का जवाब देने के लिए पहले ही दो बयान जारी कर चुकी है।
पर्रिकर ने कांग्रेस पर इस घोटाले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने फर्म को काली सूची में डाला है, उनकी (कांग्रेस की) सरकार ने नहीं। उन्हें यह साबित करने दीजिए कि उन्होंने कंपनी के खिलाफ क्या कोई भी कार्रवाई की थी या उसे काली सूची में डालने का आदेश दिया था?”
रक्षा मंत्री ने कहा, “उन्होंने भ्रष्टाचार के निशान मिटाने की कोशिश की है। यह हम पर है कि हम इसे साबित करें और उन पर मामला चलाएं।”