चंडीगढ़, 1 मई (आईएएनएस)। पंजाब सरकार ने रविवार को 200 गांवों को स्मार्ट गांवों में बदलने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू करने का ऐलान किया।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन स्मार्ट गांवों में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगीं। इनमें 4जी कनेक्टिविटी, सौर ऊर्जा से संचालित स्ट्रीट लाइट, सेवा केंद्र, सीवर की सुविधा, बैंक की शाखाएं, मॉडल स्कूल इत्यादि होंगे।
प्रवक्ता ने कहा, “पंजाब सरकार गांवों को भी शहरों की तरह सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने 2016-17 में ऐसे 200 स्मार्ट गांव विकसित करने का लक्ष्य रखा है।”
राज्य सरकार इसके लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
प्रवक्ता ने कहा, “गांवों में स्कूल भवन, स्वास्थ्य केंद्र, धर्मशाला और खेल की सुविधाएं देकर आधारभूत ढांचे की खाई को पाटा जाएगा। पीने का साफ पानी और प्रदूषण रहित वातावरण प्रदान किया जाएगा।”
प्रवक्ता ने पंचायतों से सरकार की इस योजना का साथ देने का अनुरोध किया।
पंजाब में 12000 से अधिक गांव हैं।