नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस, बगैर सार्वजनिक वितरण प्रणाली वाले मिट्टी के तेल और विमान ईंधन की कीमत रविवार को बढ़ गई। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल और डीजल मूल्य बढ़ाए गए थे।
बिना सब्सिडी वाले मिट्टी तेल की कीमत करीब तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई, जो दिल्ली में अब प्रति लीटर 49.10 रुपये की दर से मिलेगा।
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस यानी सालाना 12 सिलेंडरों का कोटा खपने के बाद खरीदे जाने वाले 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 18 रुपये बढ़ा दी गई। इस वृद्धि के साथ दिल्ली में अब इस गैस सिलेंडर की कीमत 527.50 रुपये हो गई है।
अन्य राज्यों में भी स्थानीय करों के अनुरूप कीमतें बदल गई हैं।
विमान ईंधन मूल्य भी 1.5 फीसदी बढ़ा दिया गया।
इस वृद्धि के साथ विमान ईंधन मूल्य दिल्ली में प्रति किलोलीटर 627 रुपये या 1.48 फीसदी बढ़कर 42,784.01 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।