इस्तांबुल, 1 मई (आईएएनएस)। इस्तांबुल में रविवार को मई दिवस परेड के दौरान दंगा विरोधी पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े जाने और पानी की बौछारें करने से कम से कम एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।
तुर्की पुलिस ने बताया कि सैकड़ों प्रदर्शनकारी इस्तांबुल के मुख्य चौराहे पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे, जहां मई दिवस समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
यह सुरक्षा उपाय इस्लामिक स्टेट और कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के आतंकवादियों द्वारा किए गए कई हमलों केबाद किया गया है।
गौरतलब है कि तुर्की में मई दिवस 1 मई, 1977 को हुई उस रक्तरंजित हिंसा के प्रतीक स्वरूप मनाया जाता है, जब शांतिपूर्ण भीड़ पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें तकसीम चौक पर दर्जनों लोग मारे गए थे।