मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। प्रख्यात अभिनेता मनोज वाजपेयी ने यहां मुंबई पुलिस के यातायात नियंत्रण कक्ष का दौरा किया और ट्रैफिक हवलदारों को धन्यवाद दिया। मनोज अपनी आगामी फिल्म ‘ट्रैफिक’ में एक ट्रैफिक हवलदार के रूप में नजर आएंगे।
मनोज ने 28 अप्रैल को यातायात नियंत्रण कक्ष के दौरे के बारे में एक बयान में कहा, “यातायात नियंत्रण के मामले में मुंबई एक बेहद चुनौतीपूर्ण शहर है। मुंबई में यातायात नियंत्रण बेहद मुश्किल काम है।”
उन्होंने कहा, “मैं जब भी यात्रा करता हूं, लोग कहते हैं कि हालांकि मुंबई की सड़कें संकरी हैं, लेकिन शहर में ट्रैफिक की उतनी समस्या नहीं होती जितनी अन्य शहरों में होती है।”
अभिनेता ने इसके लिए ट्रैफिक विभाग और अधिकारियों को श्रेय दिया जिन्होंने मुंबई के ट्रैफिक का कुशल प्रबंधन किया है।
उन्होंने देश और उसके नागरिकों की सेवा के लिए अपना निस्वार्थ योगदान देने के लिए ट्रैफिक हवलदारों और पुलिस अधिकारियों को सलाम किया।
मनोज ने कहा कि वह मुंबई ट्रैफिक पुलिस विभाग के सदस्यों को जैकेट्स दिलाने में जितना भी बन पड़ेहा, अपना उतना योगदान देंगे।
मुंबई के अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस आयुक्त सुनील पारसकर ने फिल्म के बारे में कहा, “मैने फिल्म का ट्रेलर देखा है और मुझे लगता है कि यह सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक होगी। मैने इसे मानवीय पहलू से देखा है। ‘ट्रैफिक’ को मेरी शुभकामनाएं।”
यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक मरीज में हृदय प्रत्यारोपण के लिए तय समय में हृदय ले जाने की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म के किरदारों को इस लक्ष्य के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिनमें से एक समस्या ट्रैफिक की भी है।