समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस के खेल मंत्री विटाली मुटको ने कहा कि फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा और रूस 12 से 13 मई को होने वाली फीफा कांग्रेस में रूसी नागरिकों के लिए टिकटों के चौथे वर्ग के बारे में चर्चा करेंगे।
मुटको ने आगे कहा, “हमने फीफा को इसके तहत टिकट मुहैया कराने के लिए कहा है। हमें इसकी उम्मीद है कि मेक्सिको में होने वाले फीफा कांग्रेस में वे हमें इस मांग पर प्रतिक्रिया देंगे।”
अधिकारियों ने कहा कि यह प्रस्ताव इस तथ्य पर आधारित है कि मौजूदा आर्थिक कठिनायों और विनिमय दर के कारण रूस के आम नागरिकों के लिए इस टूर्नामेंट के टिकटों की खरीद की क्षमता कम हो गई है।
रूस ने 2018 फुटबाल विश्व कप के आयोजन की दावेदारी को पांच साल पहले ही जीत लिया था। देश के 11 शहरों में करीब 300 परियोजनाओं पर काम हो रहा है।