सोच्चि (रूस), 1 मई (आईएएनएस)। एफ-1ा की तकनीकि रिपोर्ट के मुताबिक फरारी टीम के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल और किमी राइकोनेन ने रसियन ग्रां प्री में नए इंजन का उपयोग करेंगे।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, जो इंजन यह दोनों खिलाड़ी उपयोग करेंगे वह उन पांच नए इंजनों में से हैं जिन्हें 2016 चैम्यिनशिप सत्र के लिए मंजूरी दी गई है।”
इंजन बदलने का फायदा फरारी की टीम को शुक्रवार को मिला जब जर्मनी के वेटल ने अभ्यास सत्र में एक मिनट 38.25 सेकेंड का समय निकाला वहीं उनके जोड़ीदार राइकोकेने ने एक मिनट 38.793 सेकेंड का समय निकाला।
शुक्रवार को दूसरे अभ्यास सत्र में एफ-1 चैम्पियन लुइस हेमिल्टन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। दो बार सोच्चि ग्रां प्री के विजेता रह चुके हैं हेमिल्टन ने एक मिनट 37.583 सेकेंड समय लिया।