तेहरान, 1 मई (आईएएनएस)। ईरान में दो चरणों में हुए संसदीय चुनाव समाप्त हो गए हैं।
देश के गृह मंत्रालय ने दो दौर के चुनावों के बाद संसदीय चुनाव के समापन की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से शनिवार को बताया कि देश में दूसरे दौर के चुनाव 31 में से 21 प्रांतों की 68 सीटों पर शुक्रवार को चुनाव हुए थे।
मजलिस (संसद) के लिए 12,000 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, लेकिन 290 सीटों के लिए केवल 6,229 उम्मीदवार ही योग्य पाए गए।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, संसदीय चुनाव में सुधारवादियों और नरमपंथियों ने बढ़त बनाई, लेकिन किसी भी राजनीतिक समूह को बहुमत नहीं मिला है।
समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने शनिवार को बताया कि संसद की 290 सीटों में से 114 पर सुधारवादियों की और 12 उनके नरमपंथी घटकों की होंगी। 107 सीटों पर कंजरवेटिव होंगे।