नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। क्या अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने को लेजर ट्रीटमेंट कराने की सोच रही हैं? तो दोबारा सोच लें। विशेषज्ञ का कहना है कि यह प्रक्रिया किसी प्रमाणित त्वचा विशेषज्ञ की देखदेख में होना एवं इससे जुड़े सभी पहलुओं की जांच-परख सुनिश्चित कर लें।
काया लिमिटेड की मेडिकल सर्विसेज एवं आर एंड डी की उपाध्यक्ष व प्रमुख संगीता वेलास्कर ने यहां कुछ ऐसी बातों का उल्लेख किया है, जिन पर लेजर ट्रीटमेंट के दौरान ध्यान देना जरूरी है :
-यह तय करने के बाद कि कौन से अनचाहे बालों की लेजर ट्रीटमेंट करवानी है, यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि ट्रीटमेंट एक प्रमाणित त्वचा विशेषज्ञ की निगरानी में प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा की जाए।
-लेजर ट्रीटमेंट से जुड़े सभी पहलुओं मसलन कितने सेशन होने हैं, संभावित नतीजे, रखरखाव सत्र, ट्रीटमेंट से पहले व बाद में किन-किन बातों का ख्याल रखना है, आदि जान लें।
-यह सुनिश्चित कर लें कि त्वचा विशेषज्ञ या क्लीनिक ने त्वचा की संवेदनशीलता जांचने के लिए आपका लेजर पैच टेस्ट कर लिया हो।
-लेजर ट्रीटमेंट प्रकिया शुरू करने से पहले आपके त्वचा विशेषज्ञ ने आपकी त्वचा व बालों की किस्म जांच ली हो।
-लेजर हेयर रिडक्शन सेशन में अविरोध व प्रतिबद्धता की जरूरत होती है। इस बात का ख्याल रखें कि अगर आप बालरहित त्वचा चाहती हैं, तो त्वचा विशेषज्ञ द्वारा जितने सेशन कराने के लिए कहा गया है, उन्हें जरूर कराएं।
-लेजर हेयर रिडक्शन प्रक्रिया के दौरान सनस्क्रीन या कपड़ों के जरिए सूरज से हिफाजत करना एक अहम पहलू है।