मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। फिल्मकार आग्नेय सिंह अपनी फिल्म ‘एम क्रीम’ को जुलाई में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
इस फिल्म को अब तक 30 फिल्मोत्सवों में प्रदर्शित किया जा चुका है।
सिंह ने आईएएनएस को बताया, “हम काफी भाग्यशाली हैं कि यह फिल्म 30 फिल्मोत्सवों में दिखाई गई है और 10 पुरस्कार भी जीत चुकी है। विश्व भर में दर्शकों ने मुझे बताया है कि उन्होंने भारत से इस तरह की कोई फिल्म नहीं देखी है। यह हमारे लिए सबसे अधिक प्रेरक बात है।”
फिल्मकार ने कहा कि पिछले एक साल से वह फिल्म को प्रदर्शित कर रहे हैं, लेकिन जुलाई में वह इसे रिलीज करने की योजना बना रहे हैं।
यह फिल्म चार दोस्तों की दिल्ली से हिमाचल प्रदेश के बीच के सफर की कहानी है, जिसमें वह ‘एम क्रीम’ की खोज करते हैं, जो एक नशीली दवा से संबंधित है।
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह और ईरा दूबे मुख्य भूमिकाओं में हैं।