मैनचेस्टर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच वान गाल ने शनिवार को कहा है कि क्लब के पास जीत का ूबहुच कम अनुभव है।
मैनचेस्टर, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच वान गाल ने शनिवार को कहा है कि क्लब के पास जीत का ूबहुच कम अनुभव है।
वान गाल ने लीसेस्टर सिटी के खिलाफ मैच से पहले कहा कि उनकी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चैम्पियन नहीं हैं।
मिरर डॉट को डॉट यूके ने वान गाल के हवाले से लिखा है, “जो खिलाड़ी इस समय टीम में खेल रहे हैं वह चैम्पियन नहीं हैं।”
उन्होंने कहा, “मैं नहीं मानता की माटेओ डारमिएन चैम्पियन रहे हैं। डेविड डी गिआ कभी भी चैम्पियन नहीं रहे। इसलिए मैं आपके सवाल से सहमत नहीं हूं। मेमफिस डीपे पिछेल साल चैम्पियन रहे थे। वयान रुनी, माइकल कैरिक कई बार चैम्पियन रहे हैं।”
वान गाल ने कहा कि टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और उसका मुख्य लक्ष्य चैम्पियंस लीग के लिए क्वालीफाई करना है।
उन्होंने कहा, “यह बदलाव की प्रक्रिया है। इस समय हम चैम्पियंस लीग में क्वालीफाई करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। हम अभी भी एफए कप में हैं इसलिए हमें लड़ाई लड़नी है। उम्मीद है कि हम लीसेस्टर सिटी को हरा देंगे।”