हुआ ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन के विदेश मंत्री वांग यी तथा किशिदा चीन-जापान के संबंधों तथा साझा हितों के मुद्दों पर वार्ता तथा विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
हुआ ने कहा कि चीन व जापान महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं तथा अच्छा व स्थिर द्विपक्षीय संबंध न सिर्फ दोनों के हितों के लिए अच्छा है, बल्कि क्षेत्र में शांति व स्थिरता के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में दोनों के संबंधों में सुधार देखने को मिला है, लेकिन कई चुनौतियां भी सामने खड़ी हैं। हुआ ने जापान से द्विपक्षीय संबंधों के सतत, अच्छा व स्थिर विकास के लिए ठोस प्रयास करने का आह्वान किया।