कराची, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘फैंटम’ फिल्म के निर्देशक कबीर खान को बुधवार को कराची हवाईअड्डे पर लोगों का जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ा। इसकी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है कि दोनों देशों की मीडिया को इसे नजरअंदाज करना चाहिए।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर खान लाहौर जाने के लिए हवाईअड्डे पहुंचे थे। भारत विरोधी नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों ने कबीर को घेर लिया और उनसे चिल्लाकर कहा कि वह पाकिस्तान में ‘भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ द्वारा निभाई जा रही भूमिका’ को लेकर फिल्में क्यों नहीं बनाते हैं?
समाचारपत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों में से एक ने डिपार्चर लाउंज में खड़े कबीर की ओर इशारा कर जूता दिखाया, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
एक प्रदर्शनकारी ने पिछले दिनों पाकिस्तान में गिरफ्तार किए गए कथित रॉ अधिकारी कुलभूषण जाधव का जिक्र करते हुए कहा, “तुम लोग जाधव को भेजते हो और यहां हजारों लोगों को मारते हो। तुम लोग इस बारे में एक फिल्म क्यों नहीं बनाते हो?”
‘डॉन’ ने कहा कि एक अन्य प्रदर्शनकारी ने डिपार्चर लाउंज पर कबीर को घेर लिया और उन्हें ‘पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भारतीय साजिशों’ के बारे में चेतावनी दी।
इस घटना के बाद कबीर खान ने भारत और पाकिस्तान की मीडिया से इस घटना को तूल नहीं देने की गुजारिश की। खान ने कहा कि कुछ ‘चिल्लानेवाले पागलों’ ने इस घटना की वीडियो बनाई है जिसे मीडियो को खबर नहीं मानना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दोनों देशों की मीडिया से यह कहना चाहता हूं कि 12 चिल्लाने वाले पागल और एक मोबाइल कैमरे से उतारी गई वीडियो खबर नहीं है। कृपया उन पर ध्यान न दें जो वे चाहते हैं। इसे नजरअंदाज करें।”
इससे पहले मंगलवार को बाजार समिति द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कबीर खान ने कहा था कि वे पाकिस्तान में और ज्यादा सिनेमा हॉल देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारी फिल्मों के लिए सबसे बड़ा क्षेत्र हो सकता है।”
उन्होंने कहा कि भारत के लोगों में भी पाकिस्तानी कलाकारों के लिए क्रेज है। उन्होंने फवाद खान और माहिरा खान का उदाहरण भी दिया।
कबीर खान ने कहा कि वे अपनी फिल्मों के जरिए दुश्मन का परिभाषा ढूंढना चाहते हैं। उन्होंने फैंटम को लेकर कहा कि इसमें किसी देश की आलोचना नहीं की गई है।
उन्होंने कहा, “दोनों देशों में कुछ तत्व हैं जो बुरे हैं।”
कबीर खान निर्देशित ‘फैंटम’ एक ऐसे सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की कहानी सुनाती है जो पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद की हत्या के मिशन का नेतृत्व करता है। इसमें मुख्य भूमिका सैफ अली खान और कटरीना कैफ ने निभाई थी। एस. हुसैन जैदी के उपन्यास पर आधारित ‘फैंटम’ पर लाहौर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी थी।
इस फिल्म से पहले खान निर्देशित ‘बजरंगी भाईजान’ को पाकिस्तान में काफी सराहा गया था।
सम्मेलन में कबीर खान ने कहा कि उनका भारत के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने और भारत व पाकिस्तान की दोस्ती पर पूरा यकीन है।