जम्मू, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने मशहूर शिक्षाविद् अमिताभ मट्ट को मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का सलाहकार नियुक्त किया है। उनका दर्जा कैबिनेट मंत्री का होगा। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
मट्ट तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के भी सलाहकार रह चुके हैं। सईद का इस साल सात जनवरी को दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
मट्ट कश्मीरी पंडित हैं, जिन्होंने 1989-90 में कश्मीर में भड़के आतंकवाद के दौरान कश्मीर घाटी को नहीं छोड़ा। उनकी मां सेवानिवृत्त होने तक एक स्थानीय कॉलेज में पढ़ाती रहीं।
मुख्यमंत्री का सलाहकार रहते हुए अपने पिछले कार्यकाल के दौरान मट्ट ने सरकार से कोई वेतन नहीं लिया। इस दौरान मासिक वेतन के रूप में वह एक रुपया संकेत के तौर पर लेते थे।