नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने आई-फोन रखने और हवाई जहाज से घूमने के आरोपों का बुधवार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास आई-फोन तो नहीं है, और होता तो भी इससे गरीबी का सवाल खत्म नहीं हो जाता। कन्हैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस संबंध में याद दिलाया कि लखटकिया शूट से इस देश के चाय वाले की हालत नहीं सुधरी है।
कन्हैया ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है, “कृपया जनता के मुद्दों पर काम करें, दूसरों के चरित्र हनन से लोगों को रोटी नहीं मिलेगी। जेल में डालने, लाठी मारने और गाली देने से शिक्षा और रोजगार का मसला हल नहीं होगा। मेरे पास तो आई-फोन नहीं है अगर होता भी तो क्या इससे देश की गरीबी का सवाल खत्म हो जाएगा? मोदी जी आपके लखटकिया शूट से चाय वाले की हालत नहीं सुधरी है।”
कन्हैया ने कहा है, “यह मुल्क एक दुखद और भयानक दौर से गुजर रहा है। जो ताकतवर हैं, उन्हें कमजोरों की बन रही एकता से डर लग रहा है। शायद यही वजह है कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भाजपा और उसके समर्थकों के पास हमारे सवालों का, मुद्दों का कोई जवाब नहीं बचा है। वे चरित्र-हनन पर उतारू हो गए हैं।”
कन्हैया ने कहा, “उन्हें घबराहट हो रही है कि एक गरीब इंसान गरीबी दूर करने का उपाय क्यों सुझा रहा है। इसलिए वे हमारी पहचान को निशाना बना रहे हैं।”
छात्र नेता ने कहा, “वे कहते हैं कि पब्लिसिटी चाहिए, हवाई जहाज से घूमता है, एप्पल का मोबाइल है। मैं इन बातों को गैरजरूरी समझता हूं, इसलिए कोई जवाब नहीं देता। क्योंकि पब्लिसिटी तो मोदी जी ने अपने फायदे के लिए दी, ताकि लोगों को उनके असली मसले से ध्यान भटकाया जा सके और जब आप यह कर पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे तो आपके भक्त मुझसे किराये का हिसाब मांग रहे हैं।”
कन्हैया ने आगे कहा, “साहब, ईमानदारी से इस देश की आम जनता के सवाल को लेकर जब आप संघर्ष करते हैं, तो देश की जनता ऐसी है कि आपको अपने सर-आंखों पर बिठा लेती है, और आपके जुमलों को भी सच मानकर ही इस देश की जनता ने आपको अपना बहुमत दिया है।”
कन्हैया ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “हमारा सवाल व्यक्ति का नहीं समाज का है, इसलिए व्यक्तिगत चरित्र-हनन से आप हमारे संघर्षो को नहीं मिटा पाएंगे। रोहित के साथ भी यही किया गया। लेकिन सामाजिक न्याय की लड़ाई आज भी जिंदा है।”