नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में अपने खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें किसी भी जांच का डर नहीं है और उनके पास छिपाने जैसी कोई बात नहीं है।
इस मामले में अपना नाम उछाले जाने से नाराज दिख रहीं सोनिया ने भाजपा पर ‘चरित्र हनन’ का आरोप लगाया।
सोनिया ने संवाददाताओं से कहा, “हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। उन्हें मेरा नाम लेने दीजिए, मैं किसी से डरी हुई नहीं हूं, क्योंकि आरोप का कोई आधार नहीं है। वे गलत आरोप लगा रहे हैं। उनके पास सबूत क्या हैं? वे झूठ बोल रहे हैं। यह उनकी (भाजपा) चरित्र हनन की रणनीति का हिस्सा है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी जांच जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने कहा, “आरोप निराधार हैं। सच्चाई जल्द ही सबके सामने होगी।”
सोनिया ने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सत्ता में आने के पिछले दो वर्षो के दौरान आखिर सौदे की जांच क्यों नहीं की?
उन्होंने कहा, “वे हम पर जो भी आरोप लगा रहे हैं, सब गलत हैं। सरकार पिछले दो साल से सत्ता में है। वे क्या कर रहे थे? जांच चल रही है, वे इसे पूरी क्यों नहीं करते? इसे निष्पक्षता के साथ जल्द से जल्द पूरा करें। सच्चाई सामने आएगी।”
अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दे पर भाजपा द्वारा आक्रामक रुख अपनाए जाने को देखते हुए कांग्रेस नेताओं ने अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए सुबह एक बैठक की। पार्टी ने भाजपा के आरोपों का खंडन किया।
भाजपा ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर पर इटली की एक अदालत के फैसले के आधार पर सोनिया गांधी और पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर आरोप लगाए हैं।
इटली की अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि इस सौदे के तहत भारतीय अधिकारियों को 120-125 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी गई।