नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन जारी रहेगा।
शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही शुक्रवार को सदन में होने वाले शक्ति परीक्षण को भी रद्द कर दिया है।
न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख तीन मई मुकर्रर की है।
इससे पहले, सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के राज्य में राष्ट्रपति शासन को हटाने और हरीश रावत को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के आदेश को रोक दिया था।