Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 विकास के हमारे प्रयासों को विफल करना चाहता है केंद्र : केजरीवाल | dharmpath.com

Friday , 29 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » विकास के हमारे प्रयासों को विफल करना चाहता है केंद्र : केजरीवाल

विकास के हमारे प्रयासों को विफल करना चाहता है केंद्र : केजरीवाल

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह दिल्ली सरकार के विकास के प्रयास को विफल करना चाहती है।

आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय परिषद की सालाना बैठक में केजरीवाल ने कहा, “पूरी दुनिया आप सरकार की सराहना कर रही है, जबकि केंद्र सरकार हमारे प्रयासों को विफल करने की हर संभव कोशिश कर रही है। फिर भी, हम लोग दिल्ली के लोगों के लिए काम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हम लोगों ने सस्ती बिजली देने का वादा किया था और हमने इसे उपलब्ध करा दिया है। हम दिल्ली में निर्बाध बिजली की आपूर्ति कर रहे हैं, जबकि हमारे विपक्ष ने कहा था कि हम लोग सस्ती दर पर निर्बाध बिजली की आपूर्ति नहीं कर पाएंगे।”

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा, “हम लोग दिल्ली के प्रत्येक परिवार को 20000 लीटर पानी मुफ्त उपलब्ध करा रहे हैं। वास्तव में दिल्ली बड़ी मात्रा में पानी बचा रही है।”

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के नेता रोज घोषणापत्र का अध्ययन करते हैं और दिल्ली की जनता से किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास करते हैं। जबकि, सत्ताधारी विपक्षी पार्टियां शायद ही अपने वादों को याद करती हैं।

भाजपानीत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन पर वादे नहीं पूरा करने का आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने कहा, “केंद्र सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। वे कहते हैं हम लोग यह 2023 तक करेंगे, क्योंकि वे जानते हैं कि तब तक वे सत्ता में नहीं रहेंगे।”

उन्होंने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में अपनी सरकार के प्रयासों की सराहना की ।

केजरीवाल ने कहा, “हम लोगों ने मुफ्त दवाओं और जांच सुविधाओं से संपन्न आधुनिक मोहल्ला क्लिनिक खोले हैं। एक मोहल्ला क्लिनिक पर केवल 20 लाख रुपये की लागत आई है।”

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भी दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक से सीखने की इच्छा जाहिर की है। अभी तक हम ऐसे 100 क्लिनिक खोल चुके हैं। साल के अंत तक एक हजार और खोल देंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों को हमारे द्वारा दिया गया मुआवजा देश में सबसे अधिक था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम उनकी सरकार ने एक साल में किया है, वह दस से 15 वर्षो में भी कोई सरकार नहीं कर पाई।

केजरीवाल ने कहा कि यह सब इसलिए संभव हुआ है क्योंकि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है।

उन्होंने कहा, “हम लोग हर परियोजना में पैसे बचा रहे हैं, चाहे वह फ्लाईओवर का निर्माण हो या आईटीआई की स्थापना।”

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए केजरीवाल ने कहा, “देखिए ये लोग क्या कर रहे हैं? मोदी जी ने बिहार में 3000 करोड़ की लागत से बने एक फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था जिसकी पहले की अनुमानित लागत 509 करोड़ थी।”

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कठिन प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने स्कूलों के रखरखाव, स्वच्छ शौचालयों और साफ पेयजल के लिए एक एप बनाया है।

केजरीवाल ने कहा कि इस साल जुलाई तक स्कूलों में 8000 नए कक्ष बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग निर्माण कर रहा है, उतनी कुशलता से निजी क्षेत्र भी नहीं करे सकेंगे।

विकास के हमारे प्रयासों को विफल करना चाहता है केंद्र : केजरीवाल Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह दिल्ली नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वह दिल्ली Rating:
scroll to top