नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बुधवार को भी अस्पताल में ही रहेंगी। छाती में जकड़न व बुखार की शिकायत के बाद दो दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बुधवार को बयान में बताया, “विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल उन पर लगातार नजर रखे हुए है। वर्तमान में उनकी हालत स्थिर है और उनमें सुधार के संकेत दिख रहे हैं।”
एक चिकित्सक ने कहा कि निमोनिया के लक्षण दिखने के बाद विदेश मंत्री को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। वह लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित हैं।