नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को खंडन किया और कहा कि इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है।
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के बारे में पूछे जाने पर मनमोहन सिंह ने कहा, “इसमें सच्चाई नहीं है। मेरी पार्टी जवाब देगी।”
इटली की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में अपने फैसले में कहा है कि वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को लगभग 120-125 करोड़ रुपये रिश्वत दी गई। इसके बाद भाजपा विपक्षी पार्टी से इस पर रुख स्पष्ट करने की मांग कर रही है।
मीडिया की रपटों के मुताबिक, अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि कंपनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उनके सहयोगियों अहमद पटेल तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ लॉबिंग की।