नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को महाराष्ट्र में सूखे की समस्या के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों पर बंबई उच्च न्यायालय द्वारा लगाए प्रतिबंध के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी।
सर्वोच्च न्यायालय में यह याचिका महाराष्ट्र और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने दायर की थी।
सर्वोच्च न्यायालय ने मुंबई, नागपुर और पुणे के 12 स्टेडियम में में आईपीएल मैच होने की स्थिति में पानी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह याचिका खारिज कर दी।
बंबई उच्च न्यायालय ने 13 अप्रैल को महाराष्ट्र में आईपीएल के 13 मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में न्यायालय ने अपने फैसले में संशोधन करते हुए नागपुर में एक मैच के आयोजन की अनुमति दे दी थी।