मैनचेस्टर, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। चैम्पियंस लीग के पहले चरण के सेमीफाइनल में मेजबान क्लब मैनचेस्टर सिटी का रियल मेड्रिड से मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा।
इस मुकाबले में गोलकीपर जोए हार्ट ने सिटी क्लब के लिए काफी अहम भूमिका निभाई।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 10 बार के चैम्पियंस लीग विजेता को यह मुकाबला स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बगैर खेलना पड़ा।
रोनाल्डो को यहां मंगलवार को मुकाबला शुरू होने में बचे आखिरी मिनट में टीम से हटाया गया था।
रियल के कोच जिनेदिन जिदाने ने इससे पहले कहा था कि वह 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं कि पुर्तगाल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी इस मुकाबले में शामिल रहेंगे, लेकिन मेडिकल स्टॉफ ने फैसला लिया कि रोनाल्डो अभी पूरी तरह से चोट से नहीं उबरे हैं और इसलिए वह मुकाबले में शामिल नहीं हो सकते।
इस मुकाबले में हालांकि, सिटी के लिए रियल के खिलाड़ियों के आक्रामक खेल को रोक पाना आसान नहीं था, लेकिन गोलकीपर जोए ने काफी अहम भूमिका निभाई।
दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल दागने के इरादों पर पानी फेरा और गोल करने का कोई भी मौका न देने की कोशिश की।