अल्जीयर्स, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अल्जीरिया की सेना ने आतंकवादी संगठनों को मदद करने के आरोप में तिजी ओउजोउ व एल ऑड प्रांत से 34 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई का एक हिस्सा था, जिसे पुलिसबलों के सहयोग से अंजाम दिया गया। ट्यूनीशिया व लीबिया की सीमाओं के करीब अल-ऑड प्रांत से 32 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और बाकी दो को तिजी ओउजोउ से गिरफ्तार किया गया।
अल्जीरिया पड़ोसी देश ट्यूनीशिया व लीबिया के अस्थिर सुरक्षा हालातों को देखते हुए देश में हथियारों व आतंकवादियों की घुसपैठ को रोकने के लिए पूर्वी सीमा पर सैनिकों की तैनाती करता आ रहा है।