मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्मकार-संगीतकार संजय लीला भंसाली ने कहा कि वह स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर सहित पूरे मंगेशकर परिवार ने उन्हें प्रेरित किया है।
पुरस्कार समारोह में रविवार को उन्हें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं उन्होंने खुलासा किया कि मंगेशकर परिवार उनके लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
भंसाली ने यहां पुरस्कार समारोह के दौरान कहा, “मेरी मां आज बहुत खुश हैं कि मैं यह पुरस्कार प्राप्त कर रहा हूं। उन्हें पता है कि मंगेशकर परिवार ने मुझे कितना प्रेरित किया है। आज तक मैं लता दीदी, आशा जी या उषा जी और हृदयनाथ मंगेशकर के गीतों को सुने बिना नहीं रहता।”
‘बाजीराव मस्तानी’ के निर्देशक ने कहा, “मैंने मंगेशकर के गीतों से समय, भाव और गतिशीलता सीखी है। उनके काम करने के तरीके से महसूस होता है कि इसकी हमेशा हर किसी के दिल में स्पष्ट झलक मिलती है।”
मंगेशकर परिवार ने दिवंगत पंडित दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान में इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया।
निर्देशक के साथ अभिनेता रणवीर सिंह और अनुभवी अभिनेता जीतेंद्र को भी सम्मानित किया गया।