हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के तहत मंगलवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए 22वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 118 रनों पर सीमित कर दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 56 रन शिखर धवन ने बनाए। वह नाबाद पवेलियन लौटे।
पुणे की तरफ से आशोक डिंडा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिसमें एक मेडेन ओवर भी शामिल है। उनके अलावा मिशेल मार्श ने चार ओवर में महज 14 रन देकर दो विकेट लिए।
धवन पूरे मैच में हैदराबाद की तरफ से अकेले लड़ते नजर आए। टीम को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला और बड़ा झटका लगा। डिडा ने फॉर्म में चल रहे हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। टीम का खाता अभी खुलना बाकी था।
इसके बाद धवन ने आदित्य तारे (8) के साथ पारी को आगे बढ़ाया। यह साझेदारी जब अच्छी दिख रही थी तभी डिंडा ने तारे को पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद विकेट लगातार अंतराल पर विकेट गिरने लगे। इयोन मोर्गन (0), दीपेंद्र हुड्डा (1) और मोइसिस हेनरिक्स (1) सस्ते में आउट होकर टीम को संकट में डाल गए।
धवन हालांकि दूसरे छोर पर खड़े थे और अकेले ही रन बनाते जा रहे थे। टीम ने 32 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (10) ने धवन का साथ दिया और टीम का स्कोर 79 रन तक पहुंचाया।
डिंडा ने एक बार फिर अहम समय पर विकेट लेकर हैदराबाद को संकट में डाल दिया। उन्होंने 16.4 ओवर में नमन को बोल्ड कर पवेलियन भेजा। टीम को एक मुकम्मल स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी धवन पर थी और वह दूसरे छोर से इस जिम्मेदारी को अंजाम दे रहे थे।
नमन के बाद आए बिपुल शर्मा भी जल्द ही रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनकी जगह आए भुवनेश्वर कुमार (21) ने 19वें ओवर में डिंडा पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
आखिरी ओवर में भुवनेश्वर ने तिसिरा परेरा पर दौ चौके जड़े। वह इस ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने आठ गेंदें खेलते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया।
धवन ने नाबाद रहते हुए टीम को 118 के स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और एक छक्का लगाया।