Thursday , 24 October 2024

Home » विश्व » चीन के बीमा प्रीमियम में पहली तिमाही में 42.2 फीसदी वृद्धि

चीन के बीमा प्रीमियम में पहली तिमाही में 42.2 फीसदी वृद्धि

चीन बीमा नियामक आयोग के अधिकारी बाई युन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अवधि के दौरान मुआवजे के रूप में 289.13 अरब युआन का भुगतान किया गया, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 25.1 फीसदी अधिक है।

जीवन बीमा प्रीमियम पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 88 फीसदी बढ़कर 579 अरब डॉलर हो गया है।

बाई ने कहा कि इंटरनेट ने चीन में बीमा की बिक्री को बिल्कुल बदलकर रख दिया है।

ऑनलाइन जीवन बीमा प्रीमियम अदायगी में 554.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

देश की बीमा कंपनियों की कुल संपत्ति मार्च के अंत तक 13850 अरब युआन थी, जिसमें साल की शुरुआत से लेकर अब तक 12.09 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

चीन के बीमा प्रीमियम में पहली तिमाही में 42.2 फीसदी वृद्धि Reviewed by on . चीन बीमा नियामक आयोग के अधिकारी बाई युन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अवधि के दौरान मुआवजे के रूप में 289.13 अरब युआन का भुगतान किया गया, जो पिछले साल क चीन बीमा नियामक आयोग के अधिकारी बाई युन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस अवधि के दौरान मुआवजे के रूप में 289.13 अरब युआन का भुगतान किया गया, जो पिछले साल क Rating:
scroll to top