उज्जैन, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ कुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी के साथ कतार में लगकर दर्शन व पूजन किया।
वैसे, यहां विशिष्ट अतिथियों के लिए महाकाल के मंदिर में दर्शन की विशेष व्यवस्था है, मगर मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को सामान्य श्रद्धालु की तरह कतार में लगकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए।
चौहान ने अपने सुरक्षाकर्मियों सहित प्रशासन से कहा कि उन्हें किसी तरह का प्रोटोकल न दें। उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी कतार में लगी रहीं और अपनी बारी आने पर ही दर्शन किए।
दर्शन करने वालों में अखाड़ा परिषद के संरक्षक हरिगिरि महाराज और हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहनलाल खट्टर प्रमुख थे।