बुडापेस्ट, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने 2013 में 75 किलोग्राम वर्ग में यूरोपियन जूनियर चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली रूस की ल्यायासान माखहियानोवा को प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम लेने के बाद भी प्रतिबंधित न करने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, आईडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा है कि हरीपसिमे खुरशुदयान, माखहियानोवा और काजियसटोफ सज्रामिएक के नमूने लौट आए हैं और इनमें मेलोडोनियम के अंश पाए गए हैं।
बयान में कहा गया है, “आईडब्ल्यूएफ ने इन खिलाड़ियों को प्रतिबंधित न करने का फैसला लिया है। अगर किसी हालत में यह पता चलता है कि खिलाड़ियों ने किसी प्रकार से भी डोपिंग रोधी निमयों का उल्लंघन नहीं किया है तो उससे संबंधित फैसला लिया जाएगा।”
विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने 13 अप्रैल को कहा था कि अगर एक मार्च से पहले कराए गए परिक्षण में किसी खिलाड़ी के नमूने में एक माइक्रोग्राम से कम मेलोडोनियम मिलता है तो वह मान्य होगा उस पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा।