आस्ट्रेलिया द्वारा शिनवार को एंटी डंपिंग शुल्क लगाने की घोषणा के बाद चीन की तरफ से यह बयान आया है। आस्ट्रेलिया ने चीन से आयातित इस्पात पर एंटी डंपिंग शुल्क 11.7 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक लेने का फैसला किया है। अधिकारी का कहना है कि विश्व के इस्पात उद्योग की अधिक्षमता वैश्विक आर्थिक सुधार और कमजोर मांग का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि चीन वैश्विक इस्पात अधिक्षमता से निपटने के लिए अन्य देशों के साथ भी काम करने का इच्छुक है।
उसे उम्मीद है कि आस्ट्रेलिया चीनी कंपनियों के साथ निष्पक्ष और उचित रूप से निपटेगी।