संयुक्त राष्ट्र, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून एक साल पहले आए भूकंप के प्रभावों से उबरने की जद्दोजहद में लगे नेपाल की पुनर्वास व पुनर्निर्माण के कार्यो में धीमी रफ्तार की आलोचना नहीं करेंगे।
एक संवाददाता ने सोमवार को बान की-मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक से सवाल किया कि क्या संयुक्त राष्ट्र महासचिव नेपाल में सरकारी पुनर्वास कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर चिंतित हैं? जवाब में उन्होंने कहा, “देश के दूरदराज के हिस्से में आर्थिक मदद के अभाव में पुनर्निर्माण बहुत चुनौतीपूर्ण है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि महासचिव किसी पर कोई दोष मढ़ रहे हैं।”
दुजारिक ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र और हमारे साझेदारों को लोगों को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने और भावी आपात स्थितियों के लिए अधिक तैयार करने के लिए और अधिक समर्थन की दरकार है। संयुक्त राष्ट्र फिक्रमंद है कि कुछ महीनों में मानसून शुरू होने के आसार हैं और कई बेसहारा परिवार पर्याप्त आश्रयस्थल के बिना रह रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि अभी मरम्मत व पुनर्वास कार्य की मात्रा का खाका खींचा जाना बाकी है। करीब 30 लाख लोगों को भूकंपरोधी मकानों के निर्माण के लिए मदद की दरकार है।
दुजारिक ने कहा कि यूनिसेफ के अनुसार, भूकंप प्रभावित इलाकों में 16 लाख में से कई स्कूली बच्चे आज भी अस्थायी विद्यालयों में पढ़ रहे हैं।