अमेरिकियों द्वारा अधिक खर्च नहीं करने के कारण अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी नहीं आ पाने की चिंता के बीच गैलप की सर्वेक्षण रपट सोमवार को जारी हुई है।
छह से 10 अप्रैल को किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक, 65 फीसदी अमेरिकी खर्च करने से अधिक ध्यान बचत पर देते हैं।
माना जा रहा है कि 2008 के वित्तीय संकट के बाद अमेरिकियों में बचत की प्रवृत्ति बढ़ी है।
2008 से पहले किए गए तीन गैलप सर्वेक्षण के मुताबिक, औसतन 49 फीसदी अमेरिकियों ने तब बचत पर ध्यान देने की बात स्वीकार की थी। उसके बाद से किए गए नौ सर्वेक्षणों में यह औसत बढ़कर 60 फीसदी हो गया है।
गैलप सर्वेक्षण में यह भी पता चला है कि अमीरों की तुलना में कम आय वर्ग के लोगों में बचत की अधिक प्रवृत्ति देखी गई है।
संकट से पहले के सर्वेक्षणों में युवाओं में खर्च की अधिक प्रवृत्ति देखी जाती थी और वृद्धों में बचत की अधिक प्रवृत्ति देखी जाती थी।
हाल के वर्षो में यह भेद समाप्त हुआ है और कमोबेश हर वर्ग में बचत की प्रवृत्ति बढ़ी है।