क्वीटो, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। इक्वाडोर भूकंप में मृतकों की संख्या बढ़कर 646 हो गई है, जबकि 12,499 लोग घायल हैं।
देश में 16 अप्रैल को भीषण भूकंप आया था।
राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने शनिवार को टेलीविजन साक्षात्कार में कहा कि अभी 130 लोग लापता हैं और 26,091 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं।
राफेल कोरिया ने बताया कि इस त्रासदी से उपजी पीड़ा को बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने इस मुश्किल कड़ी से उबरने की उम्मीद जताई।
गौरतलब है कि देश में पिछले 70 वर्षो का यह सर्वाधिक भीषण भूकंप रहा।
उन्होंने पीड़ितों के परिवार वालों के प्रति सहानुभूति जताते हुए अत्यधिक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, “मृतकों के परिवार वालों और घायलों की हमसे बहुत उम्मीदें हैं। हम उन्हें इस दुख की घड़ी से बाहर निकालने का पूरा प्रयास करेंगे।”