अगर आप एसबीआई के अकाउंट होल्डर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। आपको अब बैंक की एसएमएस अलर्ट सर्विस के लिए पैसे देने होंगे। स्टेट बैंक ऑप इंडिया ने आज से अपनी एसएमएस अलर्ट सर्विस के लिए हर तिमाही 15 रुपये का चार्ज वसूलने का फैसला किया। यानी साल में आपको इस सर्विस के लिए 60 रुपये चुकाने होंगे।
अगर आप इस सर्विस के लिए पैसा नहीं चुकाना चाहते हैं तो अपने बैंक में इस बारे में आवेदन करके यह सेवा बंद करवा सकते हैं। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे निजी बैंक भी एसएमएस अलर्ट सर्विस के लिए अपने ग्राहकों से पैसे वसूल रहे हैं।
बैंकों का कहना है कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने एसएमएस चार्ज में इजाफा कर दिया है, जिसकी वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है।