Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » लातूर में पंकजा मुंडे की सेल्फी पर भड़की कांग्रेस

लातूर में पंकजा मुंडे की सेल्फी पर भड़की कांग्रेस

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे द्वारा सूखा प्रभावित लातूर क्षेत्र की यात्रा के दौरान ली गई सेल्फी की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है।

कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने यहां कहा, “सेल्फी टूरिज्म महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की समस्या का समाधान नहीं है।”

उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और महराष्ट्र सरकार की इस मानसिकता को दर्शाता है कि वह मराठवाड़ा की सभी समस्याओं का समाधान सेल्फी/आपदा/सूखा पर्यटन के रूप में देखती है।”

चतुर्वेदी का यह बयान रविवार को मुंडे द्वारा ट्विटर पर डाली गई सेल्फी के बाद सामने आया, जो उन्होंने लातूर में जल संरक्षण के प्रयासों की समीक्षा के दौरान ली थी।

मुंडे ने रविवार को ट्वीट किया, “बैराज मांजरा के साथ सेल्फी..लातूर के लिए एक राहत।”

उन्होंने ट्वीट किया, “जल संरक्षण का काम व्यापक पैमाने पर हो रहा है।”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला करते हुए चतुर्वेदी ने कहा, “मुंडे का यह काम सरकार की प्राथमिकताओं को दर्शाता है कि वह लोगों के लिए काम कम और दिखावा ज्यादा करना चाहती है। अपने कैबिनेट मंत्री के सेल्फी व आपदा (सूखा) पर्यटन पर मुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बयां किया।”

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि फडणवीस का अपने मंत्रियों पर कोई नियंत्रण नहीं है। ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री के पास ऐसे मंत्रियों की जवाबदेही को लेकर सवाल करने का कोई अधिकार ही नहीं है।

चतुर्वेदी ने कहा, “इससे पहले, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने आपदा पर्यटन के लिए अपने लिए हेलिपैड बनवाने में हजारों लीटर पानी बर्बाद कराया।”

उल्लेखनीय है कि मराठवाड़ा क्षेत्र इस साल भयंकर सूखे के दौर से गुजर रहा है और केंद्र सरकार ने लातूर जिले को पानी मुहैया कराने के लिए विशेष मालगाड़ियों की व्यवस्था की है।

लातूर में पंकजा मुंडे की सेल्फी पर भड़की कांग्रेस Reviewed by on . नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे द्वारा सूखा प्रभावित लातूर क्षेत्र की यात्रा के दौरान ली गई सेल्फी की कांग्रेस ने कड नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की जल संरक्षण मंत्री पंकजा मुंडे द्वारा सूखा प्रभावित लातूर क्षेत्र की यात्रा के दौरान ली गई सेल्फी की कांग्रेस ने कड Rating:
scroll to top