Sunday , 22 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » फ्रांस के राष्ट्रपति मिस्र दौरे पर

फ्रांस के राष्ट्रपति मिस्र दौरे पर

काहिरा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मध्य पूर्व के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रविवार को मिस्र से तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति के प्रवक्ता अला यूसफ के हवाले से कहा, “दौरा मजबूत संबंधों को एक अधिक प्रतिष्ठित स्तर पर ले जाने की आपसी इच्छा को दर्शाता है।”

यह दौरा फ्रांस के साथ सभी क्षेत्रों विशेषकर अर्थव्यवस्था में सहयोग को बढ़ावा देने का एक अवसर भी उपलब्ध कराएगा।

यूसफ ने कहा, “एक संयुक्त कांफ्रेंस के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे।”

ओलांद इस वक्त मध्य पूर्व के तीन देशों- लेबनान, जॉर्डन व मिस्र के दौरे पर हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति मिस्र दौरे पर Reviewed by on . काहिरा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मध्य पूर्व के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रविवार को मिस्र से तीन दिवसीय दौरे की शुरुआ काहिरा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने मध्य पूर्व के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए रविवार को मिस्र से तीन दिवसीय दौरे की शुरुआ Rating:
scroll to top