चेन्नई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। एमडीएमके के नेता वाइको लगभग दो दशक बाद तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोविलपट्टी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
चेन्नई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। एमडीएमके के नेता वाइको लगभग दो दशक बाद तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कोविलपट्टी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
एमडीएमके चार दलों के पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट (पीडब्ल्यूएफ) का हिस्सा है। यह गठबंधन 16 मई को प्रस्तावित चुनाव लड़ रहा है।
पीडब्ल्यूएफ में एमडीएमके, दो वाम दल और दलित पार्टी वीसीके शामिल है। पीडब्ल्यूएफ अभिनेता से राजनीति में आए ए. विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके और पूर्व केंद्रीय मंत्री जी.के. वासन के नेतृत्व वाली तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी) के साथ मिल कर चुनाव लड़ रहा है।
एमडीएमके गठबंधन के तहत मिली 29 सीटों में से 27 पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने दो सीटें दो अन्य छोटी पार्टियों को दे दी है, जिसके उम्मीदवार एमडीएमके के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
इसके पहले वाइको ने 1996 में विलथिकुलम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था और डीएमके उम्मीदवार के हाथों मामूली अंतर से हार गए थे।
बाद में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवकाशी सीट से दो बार सांसद चुने गए।
वर्ष 2011 में एमडीएमके ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया, क्योंकि एआईएडीएमके के साथ सीट बंटवारा समझौता नहीं हो पाया था।
वर्ष 2014 के आम चुनाव में वाइको विरुधुनगर सीट से लोकसभा चुनाव हार गए।