बीजिंग,16 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी नेकेड लैब ने एक ‘जादुई’ आईना तैयार किया है, जो आपके पूरे शरीर को 3डी में प्रदर्शित करेगा।
बीजिंग,16 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी नेकेड लैब ने एक ‘जादुई’ आईना तैयार किया है, जो आपके पूरे शरीर को 3डी में प्रदर्शित करेगा।
यह दुनिया का पहला 3डी फिटनेस ट्रैकर है, जो आपके वजन और शरीर की तस्वीर लेते हुए एक दर्पण और एक पैमाने की सहायता से आपके पूरे शरीर को स्कैन कर सकता है।
यह इंटेल प्रोसेसर युक्त एक आधुनिक मशीन है, जिसका उपयोग वजन कम करने के इच्छुक लोगों के लिए काफी लाभकारी है।
यह शरीर की स्कैनिंग करने के बाद शरीर में वसा की माप कर आपको बताएगा कि जिम में पसीना बहाना आपके लिए कितना फायदेमंद रहा है।
यह नेकड 3डी फिटनेट ट्रैकर बनाने का उद्देश्य उन लोगों को प्रेरित करना है, जो ठोस परिणाम हासिल करने के लिए जिम के चक्कर लगाते हैं।
नेकड लैब्स के सहसंस्थापक और मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष फरहाद फराहबक्शियन ने बताया कि कई लोग इसलिए हतोत्साहित हो जाते हैं, क्योंकि वह महीनों बीत जाने के बाद भी वजन कम नहीं कर पाते हैं। वह हार मान कर जिम और खानपान का संयम छोड़ देते हैं, लेकिन उन लोगों को यह पता नहीं होता है कि उनके शरीर में चमत्कारिक रूप से बदलाव आया है। यह मशीन उन्हें इन बदलावों से रूबरू कराएगी।