ब्रासीलिया, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील की नेशनल कांग्रेस के निचले सदन ‘चैंबर ऑफ डेप्यूटीज’ में राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ के खिलाफ महाभियोग लगाया जाए या नहीं, इस मुद्दे पर सुनवाई शुरू हो गई है। यह सुनवाई तीन चलेगी। डिल्मा पर सरकारी लेखा हेर-फेर का आरोप है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल कांग्रेस में रविवार को इस मुद्दे पर मतदान होगा। इसे सीनेट में भेजे जाने के लिए दो-तिहाई मतों की आवश्यकता होगी।
यदि सीनेट से भी यह पारित हो जाता है तो रोसेफ को 180 दिनों के लिए कार्यालय से निलंबित कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ महाभियोग की सुनवाई होगी।
चैंबर ऑफ डेप्यूटीज के अध्यक्ष एडुआडरे कुन्हा और पूर्व न्याय मंत्री मिगुएल रील जूनियर ने चर्चा की शुरुआत की।