ब्रासीलिया, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील की सरकार ने जनवरी 2017 से कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी प्रतिमाह 7.5 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देश के नियोजन मंत्रालय ने शुक्रवार को यह प्रस्ताव नेशनल कांग्रेस में रखा, जिसके मुताबिक न्यूनतम मजदूरी दर 249 डॉलर प्रतिमाह से बढ़कर 268 डॉलर प्रतिमाह करने की बात कही गई है।
प्रस्ताव के अनुसार, न्यूनतम मजदूरी 2018 और 2019 में और बढ़कर क्रमश: 1002 और 1067 ब्राजीलियाई रियास (ब्राजील की मुद्रा) हो जाएगी।
इस प्रस्ताव के पारित हो जाने के बाद करीब 4.8 करोड़ सक्रिय और अवकाश प्राप्त कामगारों को लाभ मिलेगा।