मुंबई, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने कभी पुरस्कार समारोहों को लेकर सवाल नहीं उठाए, लेकिन अपने करियर के शुरुआती वर्षो में उन्होंने फैसला लिया था कि अगर उन्हें पुरस्कार नहीं मिलेगा, तो वह समारोह में शामिल नहीं होंगे।
पुरस्कारों के बारे में राय पूछे जाने पर शाहरुख ने कहा, “मैं 525 से ज्यादा पुरस्कार जीत चुका हूं इसलिए मैं पुरस्कारों पर सवाल नहीं उठा सकता। बल्कि सच्चाई यह है कि मुझे ये पसंद हैं। लेकिन अपने करियर के शुरुआती दौर में मेरा मानना था कि अगर मुझे पुरस्कार नहीं मिलेगा तो मैं पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होऊंगा।”
उन्होंने कहा, “लेकिन बाद में मुझे महसूस हुआ कि आपको पुरस्कृत किए जाने के लिए अपनी शालीनता दर्शानी चाहिए। इसलिए मैंने नियम बना लिया कि जब मुझे पुरस्कार नहीं मिलेगा तब मैं पुरस्कार समारोह में अपनी प्रस्तुति दूंगा। मैं इन्हें एक जश्न की शाम मानता हूं।”
शाहरुख फिलहाल अपनी फिल्म ‘फैन’ के प्रचार में व्यस्त हैं। महेश शर्मा निर्देशित ‘फैन’ शुक्रवार को रिलीज हुई, जिसमें वह दोहरी भूमिका में हैं।