टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए मुकाबले में फरवरी में लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद पहली बार कोर्ट में लौटे फेडरर को तसोंगा ने 3-6, 6-2, 7-5 से हराया।
मुकाबले के बाद फेडरर ने कहा, “मुझे नहीं पता कैसे हुआ। काफी अच्छा मुकाबला था। इतना रोमांचक मुकाबला खेलना अच्छा रहा। इस सप्ताह में काफी अच्छी चीजें हुई और यह सब मेरे सकारात्मक रहीं।”
विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त एंडी मरे और आठ बार के विजेता स्पेन के राफेल नडाल ने शुक्रवार को हुए अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
नडाल ने वावरिंका को आसान मुकाबले में 6-1, 6-4 से मात देकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।
यह तीसरी बार है जब नडाल और मरे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों 2009 और 2011 में सेमीफाइनल में भिड़े थे और दोनों मुकाबले नडाल ने जीते थे।