गोपालगंज, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज के मीरगंज में शुक्रवार को दो गुटों के बीच पथराव से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। इस दौरान उपद्रवियों ने करीब कई दुकानों में तोड़फोड़ की व पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस हालात पर काबू पाने में कामयाब रही। पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, गोपालगंज जिला मुख्यालय के मीरगंज में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान मीरगंज मुहल्ले में एक दरगाह के समीप शोभायात्रा में शामिल युवकों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की गई।
इस दौरान सड़क पर खड़े करीब पांच-सात वाहनों में उपद्रवियों ने आग लगा दी तथा मीरगंज थाना चौक और हथुआ मोड़ पर दुकानों में तोड़फोड़ की गई।
उपद्रव की सूचना मिलने के तत्काल बाद गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार और पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अन्य जिलों से पुलिस बल मंगाई गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तनाव व्याप्त है, लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
जिलाधिकारी राहुल कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि अफवाह से बचने की जरूरत है। घटना में शामिल उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उपद्रव करनेवालों की वीडियोग्राफी कराई है। उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।