बेंगलुरु, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। एप आधारित टैक्सी सेवा प्रदाता ओला ने शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है जिसमें दावा किया गया था कि ओला के कुछ निवेशक अपनी हिस्सेदारी उसके प्रतिद्वंदी उबेर को बेचने की योजना बना रहे हैं।
ओला ने एक बयान जारी कर कहा, “ओला की प्रमोटर एएनआई टेक्नॉलजी प्रा. लि. स्पष्ट रूप से एक मुंबई के अखबार और उसकी वेबसाइट द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट को खारिज करती है जिसमें यह बताया गया था कि ओला के कुछ निवेशक अपनी हिस्सेदारी को उसके प्रतिद्वंदी उबेर को बेचने की योजना बना रहे हैं।”
टैक्सी सेवा प्रदाता ने कहा कि अज्ञात सूत्रों के हवाले से लिखी गई यह समाचार रिपोर्ट पूरी तरह झूठी, भ्रामक, दुर्भावनापूर्ण और ओला ब्रांड को नुकसान पहुंचाने के इरादे से प्रकाशित की गई है।
इसमें कहा गया है, “अखबार के संपादकीय प्रतिनिधियों और रिपोर्टरों ने हमारे बार-बार इन्कार के बावजूद पत्रकारिता के आर्दशों को ताक पर रखकर यह खबर प्रकाशित की जिससे हम हैरान और निराश हैं।” उन्होंने हमें आश्वस्त किया था कि चूंकि कंपनी ने इस अफवाह को खारिज किया है इसलिए खबर प्रकाशित नहीं की जाएगी, लेकिन उसके बाद उन्होंने इसे प्रकाशित कर दिया।
इसमें कहा गया है, “हम उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे और अखबार द्वारा की गई गैरजिम्मेदाराना र्पिोटिंग के हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग करेंगे। “
इसमें कहा गया कि मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया के कार्यकारी निदेशक अविनाश बजाज ने जो इसके शुरुआती निवेशकों में से एक हैं, ने कहा है कि उबेर के साथ किसी हिस्सेदारी की बिक्री को लेकर बातचीत नहीं चल रही है।