देश के शीर्ष अर्थव्यवस्था योजनाकार नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (एनडीआरसी) ने अन्य एजेंसियों को साथ मिलकर 22 प्रांतों व क्षेत्रों के स्थानीय अधिकारियों से लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रयास तेज करने को कहा है।
इसके समर्थन में एनडीआरसी द्वारा मार्च से लेकर अब तक 16 अरब युआन (2.5 अरब डॉलर) आवंटित करने के साथ ही कई तरह के ऋण तथा फंड देने का भी वादा किया गया है।
बीते कुछ दशकों में चीन के बेहतर आर्थिक विकास के बावजूद अभी भी सात करोड़ लोग साल 2010 में निर्धारित 2,300 युआन की सालाना आय से कम यानी गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं। कई लोगों की हालत तो इतनी बदतर है कि वे जहां रह रहे हैं, वहां न तो सड़क है न पीने का पानी और न ही बिजली।
अधिकारी एक समृद्ध समाज के निर्माण में ग्रामीणों में व्याप्त गरीबी को दूर करने को सबसे कठिन चुनौती बताते हैं।