झज्जर (हरियाणा), 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मणिपुर में बुधवार को आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर अमित देसवाल का शुक्रवार को हरियाणा में उनके गांव में पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।
देसवाल हरियाणा के झज्जर जिले के सुरहती के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके माता-पिता, पत्नी और चार साल का बेटा अर्जुन है।
उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को मणिपुर के तामेंगलांग जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 21वीं राष्ट्रीय राइफल के विशेष बल के मेजर अमित देसवाल शहीद हो गए थे।
उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिल्ली के पालम हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र पहुंचा, जहां शव पर पुष्पचक्र चढ़ाया गया। इसके बाद शव को सुरहती गांव ले जाया गया।
मेजर देसवाल को एक दुखद और गौरवपूर्ण अंतिम विदाई दी गई। परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और सैकड़ों निवासियों साहित नेताओं, अधिकारियों, समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा अधिकारी की मौत से सभी दुखी हैं। लेकिन उन्हें देसवाल की शहादत पर गर्व भी है।
मेजर देसवाल को पूर्ण सैन्य सम्मान और एक बंदूक की सलामी दी गई।
अंतिम संस्कार में शामिल एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि साहसी योद्धा ने एक योद्धा की सच्ची परंपरा के साथ अंतिम सांस ली है।
गौरतलब है कि देसवाल 10 जून, 2006 को सेना से जुड़े थे।