ब्यूनस आयर्स, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। अर्जेटीना के टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पेट्रो मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन 2016 के मुख्य ड्रॉ में हिस्सा लेंगे।
अप्रैल 2014 में अपनी अच्छी रैंकिंग के कारण ही उन्हें इस वर्ष टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में खेलने का अवसर मिला है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस खबर की पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चोट के कारण एक वर्ष बाद फरवरी में खेल में वापसी करने के बाद वह वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 339वें स्थान पर हैं।
दो साल पहले विश्व नंबर सात की अपनी अच्छी रैंकिंग की बदौलत पेट्रो को फ्रेंच ओपन के क्वालीफाइंग दौर में खेलने की जरूरत नहीं होगी।
पिछली बार पेट्रो ने 2012 में पेरिस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्हें क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर से हार का सामना करना पड़ा था।
इस वर्ष फ्रेंच ओपन का आयोजन 16 मई से पांच जून तक होगा।