वेलिंगटन, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड रक्षा बल (एनजेडडीएफ) ने शुक्रवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट आईएस के आतंकवादियों से लड़ने के लिए इराकी सैनिकों के प्रशिक्षित में मदद के लिए न्यूजीलैंड के अतिरिक्त सैनिक अपनी तैयारी के लिए आस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एनजेडीएफ के सौ से अधिक जवानों को इराक मिशन पर जाने से पहले तीन सप्ताहों तक कड़ा अभ्यास करना होगा। इसके बाद वे बगदाद के उत्तर में तईज शहर में न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया साझा क्षमता निर्माण प्रशिक्षण मिशन में शामिल होंगे।
न्यूजीलैंड संयुक्त बल के कमांडर मेजर जनरल टिम गेल ने कहा कि एनजेडडीएफ के कर्मी आस्ट्रेलियाई रक्षा बल के साथ जुड़कर एक कार्य समूह बन जाएंगे और इराकी सुरक्षा बलों (आईएसएफ) को प्रशिक्षण देंगे।
अभ्यास के लिए जो सैनिक जा रहे हैं, उनमें प्रशिक्षक, स्वास्थ्य सेवा, संचालन तंत्र और बल की सुरक्षा से संबंधित कर्मी तथा सेना मुख्यालय के कर्मचारी शामिल हैं।
गेल ने कहा, “अभी तक तईज में कार्य समूह की ओर से संचालित यूनिट स्तर के और अलग-अलग विशिष्ठ पाठ्यक्रमों को 4000 इराकी जवानों ने पूरे किए हैं।”
पिछले महीने न्यूजीलैंड सरकार ने प्रशिक्षण मिशन के नौ महीनों की उपलब्धियों की समीक्षा स्वीकार करते हुए मिशन की सफलता का दावा किया था।
प्रशिक्षकों ने 2014 से अब तक इराक भर में पांच संयुक्त स्थलों पर करीब 19,000 इराकी जवानों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।