मुंबई, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। हॉलीवुड फिल्मकार जॉन फेवरो की 3डी एनिमेटिड फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है और फिल्म ने अपने पहले ही सप्ताह में 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
भारत में फिल्म चार अलग-अलग (अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू) भाषाओं में रिलीज हुई। यह फिल्म रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखित 1894 में प्रकाशित कथा को एक आधुनिक रूप में प्रस्तुत करती है।
बयान के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसने 10.97 करोड़ रुपये कमाए, जिसके चलते फिल्म का कुल संग्रह 74.08 करोड़ रुपये रहा।
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में इतनी कमाई करने वाली यह भारत में रिलीज हॉलीवुड फिल्मों में पहली फिल्म है।
इस फिल्म में भारतीय-अमेरिकी बाल अभिनेता नील सेठी को मोगली का किरदार निभाते देखा जा रहा है। यह फिल्म आठ अप्रैल को यहां रिलीज हुई है।